तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बीच भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष व राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव लगातार चुनावी दौरे पर हैं। बीआरएस कैंडिडेट्स के समर्थन में वोट की अपील के साथ पिछले 10 साल के अपने शासनकाल में किए कार्यों से जन- जन को अवगत कराया जा रहा है। इस बीच सीएम केसीआर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर मौका मिलता तो एक बार फिर तेलंगाना में लोगों की समस्याओं की अनदेखी शुरू हो जाएगी। सीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में तेलंगाना ने जो प्रगति की है, उस पर भी विपरीत असर होगा।

सीएम केसीआर ने इस हफ्ते मंचेरियल, भूपालपल्ली और रामागुंडम क्षेत्रों में अपनी जनसभाओं के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोला। मंच से केसीआर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पिछले 10 वर्षों में की गई सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। मंचेरियल में सीएम ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि यहां जिसे कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है, वो भी बाद में बीआरएस में शामिल होने की बात कह रहे हैं।

सीएम केसीआर ने मंच से कहा, “कांग्रेस उम्मीदवार कह रहे हैं कि वे चुनाव के बाद बीआरएस में शामिल होंगे। मैंने सुना है कि मंचेरियल में कांग्रेस उम्मीदवार भी यही कह रहे हैं। उन्होंने यह चलन शुरू किया, क्योंकि वे अच्छी तरह जानते थे कि वे हार जाएंगे। उनकी बातों पर विश्वास न करें, ये सब झूठ है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।”

केसीआर ने बीआरएस उम्मीदवार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि वोटर अगर कांग्रेस के बारे में सोचतें हैं तो कोई भी छोटी सी गलती महंगी पड़ेगी। फिर, केसीआर भी कुछ नहीं कर सकता। वहीं तेलंगाना राज्य के गठन में देरी को लेकर भी केसीआर ने कांग्रेस का निशाने पर लिया।

केसीआर ने कांग्रेस को तेलंगाना विरोधी बताते हुए कहा कि बीआरएस को भी तोड़ने की कोशिशें की गईं। वहीं उन्होंने धरणी को खत्म करने के कांग्रेस नेताओं के बयानों को याद करते हुए राव ने किसानों से कहा कि कांग्रेस से सावधान रहने की आवश्यकता है।

केसीआर ने कहा कि बीआरएस सरकार ने पीने और सिंचाई के पानी की समस्याओं का समाधान किया। यदि आप बीआरएस उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो रायथु बंधु राशि बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति एकड़ कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि एससीसीएल का और विस्तार किया जाएगा और बीआरएस इस पर कोई समझौता नहीं करेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights