बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 9 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेश एवं 1995 बैच के आईपीएस एस. रविंद्रण को बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया है। साथ ही उन्हें बिहार राज्य खेल अकादमी, राजगीर के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसी तरह पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक एवं 1995 बैच के आईपीएस पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थापित किया है। साथ ही उन्हें विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेवारी भी दी गई है। बिहार मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक एवं 1996 बैच के आईपीएस डॉ. अमित कुमार जैन को अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) के अपर पुलिस महानिदेशक और यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक एवं 1996 बैच के आईपीएस सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक एवं 1996 बैच के आईपीएस सुनील कुमार को विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक पद पर पदस्थापित करने के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह असैनिक सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त एवं 1996 बैच के आईपीएस कमलकिशोर सिंह को बजट, अपील, कल्याण का अपर पुलिस महानिदेशक बनया गया है।
वहीं, बजट, अपील, कल्याण के अपर पुलिस महानिदेशक एवं 1996 बैच के आईपीएस पारस नाथ को अपराध अनुसंधन विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक, आतंकवाद निरोधक दस्ता के अपर पुलिस महानिदेशक एवं 1998 बैच के आईपीएस एर. नायम. आक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक तथा विशेष कार्यबल की पुलिस उप महानिरीक्षक एवं 2008 बैच की आईपीएस किम को बिहार अनुसंधान विभाग की पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए बीते गुरुवार को 15 जिले के पुलिस अधीक्षक समेत कुल 29 आईपीएस का तबादला किया था। इनमें छह नगर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।