बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की नई लिस्ट जारी गई है। नई लिस्ट में छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी गई है।
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से छुट्टियों में बड़ा बदलाव किया गया है। नई लिस्ट में रक्षाबंधन से लेकर कई त्योहार की छुट्टियों में कटौती की गई है। छठ पूजा, जो कि बिहार में बेहद आस्था से मनाया जाता है,उसकी छुट्टियों में भी बदलाव किया गया है।
इस बदलाव के बाद राजनीति गरमाने लगी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संभव है कि कल बिहार में शरिया कानून लागू कर दिया जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लगा दी जाय।
बता दें, राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया है।
दरअसल,पहले बिहार के स्कूलों के लिए जारी छुट्टियों की लिस्ट में दिवाली से लेकर छठ पूजा तक 13 नवंबर से ले कर 21 नवंबर तक छुट्टी दी गी थी, जो अब जारी नए लिस्ट के अनुसार 9 दिनों की छुट्टियों को घटाकर 4 दिन का कर दिया गया है।
दरअसल,पहले बिहार के स्कूलों के लिए जारी छुट्टियों की लिस्ट में दिवाली से लेकर छठ पूजा तक 13 नवंबर से ले कर 21 नवंबर तक छुट्टी दी गई थी, जो अब जारी नए लिस्ट के अनुसार 9 दिनों की छुट्टियों को घटाकर 4 दिन का कर दिया गया है।
अब जारी आदेश के मुताबिक दिवाली की छुट्टी 12 नवंबर को होगी। वहीं 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी होगी। बिहार में बेहद आस्था के साथ मनाए जाने वाले त्योहार छठ पूजा की छुट्टी 19 और 20 नवंबर को होगी। यहां बता दें कि छठ का त्योहार 4 दिनों तक मनाया जाता है।