फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास बिहार और मणिपुर स्टाइल में देशी हथियार बना रहा है। बिहार के मुंगेर में पानी की पाईप से कटटा बनाने के लिए कुख्यात है तो वहीं इस बार मणिपुर में भड़की हिंसा में भी पानी की पाइप से बने देशी रॉकेट लांचर देखने को मिले हैं। अब इसी पैटर्न पर आतंकी संगठन बड़ी बड़ी पानी की पाइप का प्रयोग करके राकेट और इसके लांचर बना रहा है। हमास ने एक वीडियों जारी किया है। इसमें उसने दिखाई है कि किस तरह से आतंकी संगठन पानी की पाइप को काटकर रॉकेट और मिसाइल बना रहे हैं।
ईस्टर्न यूरोपियन मीडिया NEXTA ने यह वीडियो साझा किया है। इसमें दिखाया है कि हमास आतंकी सिर पर पट्टा बांधे जमीन से पाइप खोदकर निकाल रहे हैं। इसके बाद इन्हें मशीनों से साफ किया जा रहा है। उनमें बारूद भरा जा रहा है। इसके लिए वह समुद्र से कुछ पुराने खोखे निकाल कर लाते हैं। इन्हें भी पेंट करके हमला करने लायक बनाया जा रहा है। इजरायल के साथ शुरू हुआ हमास का युद्ध सातवें दिन भी लगातार जारी है। इसका मतलब यह भी है कि आतंकी संगठन हमास के पास अब हथियार कम होना शुरू हो गया है।