उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। FIR दर्ज होने के बाद बिजली विभाग ने उन्हें 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है। सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया। बर्क के आवास पर बिजली भी काट दी गई है।

जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। जिस पर बिजली डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत करते हुए FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अब उन्हें 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बिजली विभाग की तरफ से पैसे की रिकवरी के लिए सांसद बर्क को नोटिस भेजा गया है। रकम नहीं जमा करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी।

गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम, जो एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में थी, भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची। यहां टीम ने जियाउर्रहमान बर्क के घर पर मंगलवार को लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली और पूरे घर का मुआयना किया। इसके अलावा, जो पुराने मीटर सांसद के घर से हटाए गए थे, उनकी रीडिंग सही नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है, और उसी कारण अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के लिए यह कार्रवाई की।

जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।” रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights