बिजनौर में एनएच-74 पर मोटा महादेव तिराहे के निकट गुरुवार सुबह डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि मंडावली थाना क्षेत्र के टांडा रतन निवासी रोशन लाल अपनी पत्नी विनोद देवी (50) को स्कूटी पर लेकर नजीबाबाद में दवाई लेने जा रहे थे। मोटा महादेव मंदिर के निकट नजीबाबाद दिशा में एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में विनोद देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि रोशन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और रोशन लाल को इलाज के लिए निकट के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद विनोद देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया। पुलिस का कहना है कि डंपर चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं महिला की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।