लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। यूपी के बिजनौर जिले से सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के दौरान उन्होंने दो पन्नों का पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा है कि बड़ी मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ रही है। बता दे कि बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही मलूक नागर ने राष्ट्रीय लोक दल ज्वाइन कर लिया है। इस्तीफा देने के बाद वे रालोद मुखिया जयंत चौधरी के आवास पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है, जिसकी वजह से वे नाराज चल रहे थे।