बिजनौर के धामपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परमा वाला का है। जहां गांव की रहने वाली विमला देवी (62) का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है की विमला देवी पिछले काफी समय से गृह क्लेश के चलते परेशान थी। जिसके चलते जंगल में जाकर उसने पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई। वही धामपुर कोतवाल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है विधिक कार्यवाही की जा रही है।