बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में नूरपुर रोड पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
दरअसल फिना के रहने वाले राजकुमार (33) पुत्र रामस्वरूप नहटौर क्षेत्र के गांव अकबरपुर गारव उर्फ सिजौली के जूनियर स्कूल में मुख्य अध्यापक के पद पर तैनात थे। राजकुमार शनिवार शाम बाइक लेकर नहटौर से अपने घर फिना जा रहे थे। वह जैसे ही वह बाइक से नूरपुर रोड स्थित कुंडा गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। टीचर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।