बिजनौर के धामपुर में अज्ञात करीब 50 से अधिक लोगों ने रोडवेज बस डिपो के भीतर घुसकर चालक व परिचालकों के साथ लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। रोडवेज डिपो के इंचार्ज सोमपाल सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक चालक व परिचालक घायल हुए हैं। इस घटना के विरोध में चालक व परिचालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है। वहीं, पीड़ित कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर रोडवेज बस डिपो के चालक व परिचालकों ने बसों का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी। आंदोलन जारी रहेगा।

परिचालक दिलीप सिंह, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, निर्भय यादव, रविंद्र कुमार, परविंदर कुमार, रजनीश कुमार, इंद्रजीत, प्रदीप चौहान आदि ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे के आसपास की है। बताया गया कि कुछ लोगों का डिपों से बाहर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन हमलावरों ने यह समझा कि मारपीट करने के आरोपी धामपुर रोडवेज बस डिपो के चालक व परिचालक हैं। आरोपियों ने बगैर जानकारी किए धामपुर रोडवेज बस डिपो पर धावा बोल दिया। आरोपियों की संख्या करीब 50 से अधिक थी।
इस दौरान आरोपियों के सामने जो भी चालक व परिचालक आया उसी को लात-घूंसों व लाठी-डंडों से पीटा गया। इस घटना से स्टाफ और वह मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिससे रोडवेज बस डिपो के इंचार्ज सोमपाल सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक चालक व परिचालक घायल हो गए। घायलों में दीपक शर्मा, विपिन, दिलीप, विपिन, प्रदीप, रविंद्र निरंकारी आदि शामिल हैं।
इनमें से इंचार्ज सोमपाल सिंह और परिचालक दीपक कुमार शर्मा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने रात में ही पुलिस को तहरीर दे दी थी।। लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जिससे चालक व परिचालकों में भय का माहौल बना हुआ है।
चालक और परिचालकों का कहना है कि जब तक पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनका चालान नहीं करती है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। घटना के बाबत चालक व परिचालकों ने रोडवेज डिपो के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights