बिजनौर के धामपुर में अज्ञात करीब 50 से अधिक लोगों ने रोडवेज बस डिपो के भीतर घुसकर चालक व परिचालकों के साथ लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। रोडवेज डिपो के इंचार्ज सोमपाल सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक चालक व परिचालक घायल हुए हैं। इस घटना के विरोध में चालक व परिचालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है। वहीं, पीड़ित कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर रोडवेज बस डिपो के चालक व परिचालकों ने बसों का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी। आंदोलन जारी रहेगा।