जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को एक बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पजलपोरा-रफियाबाद इलाके में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गये। इन सभी घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज बारामूला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इननकी हालत स्थिर बताई गई है।