बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां बिरियानी खाने और पैसा न देने पर दुकानदार और सिपाही के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल, दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन ऐसी खबर है कि बिरियानी में लेग पीस न होने पर सिपाही ने बवाल काटा था, जिसके बाद यह विवाद उपजा. वहीं, पुलिस का कहना है कि सिपाही बिरियानी खाता ही नहीं है, उसके साथ जबरदस्ती मारपीट की गई है.

आपको बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहे पर स्थित बिरियानी की दुकान का यह पूरा मामला है. वहीं, दुकान मालिक का आरोप है कि सिपाही रोज आकर फ्री में बिरियानी खाता था. इसके अलावा, दुकान मालिक का दावा है कि बिरियानी खाने के बाद सिपाही कभी पैसे नहीं देता था और इसी को लेकर दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी. वहीं, बिरयानी में लेग पीस न होने पर फिर बवाल हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

दुकान मालिक का आरोप है कि मारपीट में बीच-बचाव करने भी जो लोग आए उनको भी पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा. आरोप है कि पहले दुकान के सामने उनके साथ मारपीट की गई फिर पुलिस लाइन ले जाकर भी पुलिसवालों ने उनको मारा. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची. पुलिस के आलाधिकारियों स्थिति को संभाला. वहीं, पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आशुतोष मिश्रा ने कहा, “ये सिपाही बिरियानी या इस प्रकार की कोई चीज नहीं खाता है. ये ट्रैफिक का सिपाही है और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये वहां ड्यूटी देता है. सिपाही के साथ मारपीट की गई है, जबकि ये पुलिस के दायित्व का निर्वहन कर रहा था. उस सरकारी कर्मचारी को सादा ड्रेस में होने पर इन लोगों ने मारपीट की है. इसमें तहरीर लेकर उन लोगों के खिलाफ मामला दाखिल किया जा रहा है.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights