बाराबंकी। जिले के जैदपुर कस्बे में जांच-पड़ताल के लिए निकली पुलिस की अपराध शाखा की टीम में शामिल एक सिपाही को कथित तौर पर क्वालिस सवार पांच बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें दो को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम सोमवार की रात जैदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक मामले की छानबीन के लिए निकली हुई थी। टीम जब कस्बे में घूम रही थी, इसी दौरान उन्हें एक अज्ञात क्वालिस गाड़ी खड़ी दिखाई दी। टीम उस गाड़ी के पास गई और सिपाही अंकित तोमर ने उन लोगों से पूछताछ करना चाहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी जैदपुर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन का तार काट रहे थे, इसी दौरान टीम ने इन्हें रोकना चाहा, जिसके बाद इन्होंने सिपाही अंकित तोमर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सिपाही को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अपराध शाखा की टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उन्हें घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी। पुलिस ने बताया कि बाद में क्वालिस चालक सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया और घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक वाहन, दो देसी तमंचा व कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल आरोपियों की पहचान रामजी यादव और जय मुकर्रर के रूप में हुई है, जो लखनऊ जिले के मोहनलालगंज और निगोहा के रहने वाले हैं। इन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सिंह ने बताया कि वाहन चालक की पहचान गोंडा जिले के कोडारी थाना निवासी सुंदरलाल के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हाईटेंशन तार की चोरी कर उसे बेचते थे और सोमवार को भी उन्होंने हाईटेंशन तार काटे थे।