अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब 10 दिन शेष रह गया है। देशभर में इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं और हर कोई इस ऐतिहासिक धार्मिक प्रसंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को आतुर है।
रामलला के मंदिर में विराजमान होने से पहले हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। चाहे वह तीर्थ स्थान का जल हो, मिट्टी हो, यह फिर रामलला के भक्तों में बांटने के लिए प्रसाद हो। इसी कड़ी में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से राम भगवान के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे। जिसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। इस बात का एलान खुद सीएम द्वारा किया गया।
बाबा महाकाल का यह प्रसाद अयोध्या जाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि हमारा पुराना सपना पूरा हो रहा है, इसमें मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। महाकाल मंदिर उज्जैन से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा की बाबा महाकाल का यह प्रसाद अयोध्या भेजा जाएगा । साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अयोध्या जरूर जाएं, लेकिन जिस राज्य के लिए जो तारीख दी गई हैश् इस तारीख पर उन्हें जाना चाहिए।
बता दें कि महाकाल का प्रसाद देशभर में प्रसिद्ध है। इसी के चलते भगवान राम के लिए बेसन के 5 लाख लड्डू भेजने की तैयारी की जा रही है। जिसे खास कारीगर द्वारा तैयारी किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डाॅॅक्टर यादव उज्जैन से ही विधायक है और उन्हें बाबा महाकाल का बड़ा भक्त माना जाता है।