जिले के तारुन थाना क्षेत्र में एक गांव के युवक ने पिता से मांगें गए पूरे पैसे न मिलने पर अपने हाथ की नस काट ली। नस काटने के बाद तीन घंटे तक गन्ने के खेत में छुपा रहा। बमुश्किल उसे तलाश कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है।
घटना तारुन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चितावा मजरे रैकवार पट्टी का है। जहां 23 वर्षीय अंकित वर्मा पुत्र माता प्रसाद ने शनिवार को पिता द्वारा 70 हजार रुपए न देने दोपहर में अपने बाएं हाथ की कलाई की नस काटकर उसका वीडियो बनाकर बहन को अहमदाबाद भेज दिया। खून से लथपथ भाई का हाथ देख बहन ने आठ हजार रुपए तुरंत फोन पर भेजा।
घटना तारुन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चितावा मजरे रैकवार पट्टी का है। जहां 23 वर्षीय अंकित वर्मा पुत्र माता प्रसाद ने शनिवार को पिता द्वारा 70 हजार रुपए न देने दोपहर में अपने बाएं हाथ की कलाई की नस काटकर उसका वीडियो बनाकर बहन को अहमदाबाद भेज दिया। खून से लथपथ भाई का हाथ देख बहन ने आठ हजार रुपए तुरंत फोन पर भेजा।
परिजनों समेत ग्रामीण और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर 3 घंटे के बाद उसे गन्ने के एक खेत से बेहोशी हालत में ढूंढ निकाला और सीएचसी तारुन पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ संतोष यादव ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ अशोक कुमार यादव ने बताया तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।