अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर करने की मांग की है। धीरेंद्र शास्त्री मुरादाबाद में श्री हनुमंत कथा के लिए पहुंचे हुए हैं। कथा के मंच से ही उन्होंने मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग की है।
मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर करने की दलील देते हुए उन्होंने कहा कि जहां कालिका माता मंदिर हो, शिव महाराज का मंदिर हो, नीम करोली बाबा का मंदिर हो, गंगा जी जहां प्रकट हुई हों, ऐसे स्थान को मुरादाबाद कहने में इन मंदिरों की अवहेलना है। यहां का नाम बदलकर माधव नगर कर देना चाहिए।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ‘भारत में इतने नाम बदले गए हैं। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो गया, इलाहबाद प्रयागराज हो गया, तो मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए। हम तो अपनी बात कहेंगे, लेकिन माधव नगर कहने से कई लोगों के पेट में दर्द हो जायेगा।’ मीडिया पर इशारों ही इशारों में चुटकी लेते हुए पीठाधीश्वर ने कहा- ये मीडिया वाले ही दिखाएंगे कि बाबा ने विवादित बयान दे दिया, मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग करदी।’
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोगों को लगेगा की हम उपद्रव करने आते है, लेकिन किसी को क्या बताएं कि हमें हनुमान जी ने भेजा ही इसीलिए है। हमारा भाग्य है कि हम माधव नगरमें आए है। हम नफरत के नहीं प्रेम के आदि है, हम गर्व से कहते है हम हिंदुत्ववादी है। हम किसी के मजहब के विरोध में नहीं उनका सम्मान है, लेकिन हम अपने सनातन का सम्मान नहीं छोड़ेंगे।’