मिर्जापुर के एक मुस्लिम युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसमें युवक सनातन धर्म स्वीकार करने की बात कह रहा है। वीडियो धीरेंद्र शास्त्री के छत्तीशगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है।
वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि यह बालक मोहम्मद की अकबर है। यूपी का है। बागेश्वर धाम गया था, वहां पर मुलाकात नहीं हो पाई तो यहां आ गया। इसके बाद वह युवक से अपना परिचय देने को कहते हैं। इसके बाद युवक बताता है कि उसका नाम मोहम्मद अकबर है। वह यूपी के मिर्जापुर से है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री उससे पूछते हैं कि किसी ने उस पर दबाव तो नहीं दिया। तो इस पर वह कहता है कि कोई दबाव नहीं है। गुरुजी से प्रेरित होकर वह अपने मन से सनातन धर्म अपना रहा है। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री जय श्रीराम का नारा लगाते हैं। युवक भी नारा लगाता है।