बागपत में लोगों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस वालों पर युवक को पीटने का आरोप लगाया। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटोल गांव का है। आरोप है कि साजिद अपने घर से खेत के लिए निकला था, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे बिना वजह पकड़ लिया और तीन पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिसमें युवक की पिटाई से मौत हो गई। मृतक युवक साजिद के पिता बाबू खान ने बताया कि वह अपने घर से खेत के लिए निकला था और कुछ समय में लौटने के लिए बात कही लेकिन स्थान के लोगों ने आकर बताया कि पुलिस तुम्हारे लड़के को बेरहमी से पीट रही है।
बाबू खान ने आगे कहा कि जब वहां पहुंचे तो गंभीर हालत में युवक को देखा उपचार के लिए लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने शव को रोड पर रखकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती किया गया।