बागपत के निरोजपुर गुर्जर गांव में पंचायती भवन का राज्यमंत्री केपी मलिक ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती माता का आभूषण पेड़ होता है सभी लोग पेड़ लगाएं वरना हम बड़े नुकसान की तरफ चले जाएंगे। यह सब हम कोरोना कल में देख चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सभी अपने बुजुर्गों के संस्कारों पर चलें। बुजुर्गों के संस्कारों पर न चलना हमारी सबसे बड़ी लापरवाही है और इसका नतीजा हमें भुगतना पड़ रहा है। हम सब बुजुर्गों द्वारा दी गई तहजीब का पतन न होने दें। आजकल सोशल मीडिया का युग है और पढ़ाई बेहतर हुई है। पढ़ाई के साथ अपने संस्कारों का न पतन न होनें दें।

प्रदेश सरकार में वन राज्यमंत्री केपी मलिक जिले के निरोजपुर गुर्जर गांव में पंचायती भवन के निर्माण के बाद उद्घाटन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण को पंचायती भवन की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने ग्राम समाज के सैकड़ों महिला और पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती माता का आभूषण पेड़ होता है। पेड़ कट जाने से हमें बड़ी हानि का सामना करना पड़ रहा है, जो कि हम कोरोना काल में देख चुके हैं।

पेड़ लगाने से हमें अच्छा वातावरण मिलेगा और जीवन अच्छा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि आज कल का समय कंप्यूटर का है पढ़ाई तो अच्छी हुई है लेकिन बुजुर्गों के संस्कारों को कहीं न कहीं हम भूलते जा रहे हैं जिसका एक बड़ा खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। सोशल मीडिया से जुड़ने वाले छात्र-छात्रा पढ़ाई में तो अच्छे हैं और आगे निकल गए हैं लेकिन बुजुर्गों के लिए संस्कारों को पीछे छोड़ गए हैं। हम सब एक पेड़ लगाकर अपने आने वाली पीढ़ी का जीवन सफल बना सकते हैं। वहीं उन्होंने गांव के लोगों से पंचायती भवन के सदुपयोग की अपील की। वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने जल्द ही गांव में अन्य विकास कार्य करने के लिए भी लोगों को आश्वस्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights