बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पीएम श्री योजना के अंतर्गत जनपद के छह विद्यालयों की दशा में सुधार किया जाएगा। इसके लिए पूरी योजना तैयार की गई है। इनमें एक करोड़ 20 लाख रुपये से गणित, विज्ञान, कंप्यूटर की प्रयोगशाला के अलावा स्मार्ट क्लास और खेल के मैदान तैयार कराए जाएंगे।
जिला समन्वयक निर्माण सौरभ शुक्ला ने शनिवार को बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक विद्यालय का चयन किया गया है। चयनित विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए स्मार्ट क्लास के अलावा गणित, विज्ञान और कंप्यूटर की प्रयोगशाला का निर्माण और जगह के अनुसार खेल का मैदान तैयार कराया जाएगा। विभाग की ओर से विद्यालयों का सर्वे कर निर्माण के बजट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 20 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। छह विद्यालयों पर 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। जिला समन्वयक ने बताया सर्वे के बाद धनराशि घट या बढ़ भी सकती है। प्रस्ताव तैयार कर शासन को बजट की मांग भेजी जाएगी।
बागपत ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसाना, बड़ौत में जूनियर हाईस्कूल बरवाला, खेकड़ा में कंपोजिट विद्यालय काठा, बिनौली में जूनियर हाईस्कूल सूजती, छपरौली में जूनियर हाईस्कूल असारा और पिलाना ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय रोशनगढ़ का चयन पीएम श्री योजना के अंतर्गत किया गया है।