बागपत की दोघट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान जानलेवा हमले की धाराओं में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक युवक पर अपने साथियों के साथ हमला कर फरार हो गए थे, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चेकिंग अभियान के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य उनके साथियों की तलाश में जुटी है।
पूरा मामला थाना क्षेत्र के गागनौली गांव का है। जहां गांव निवासी नईम ने थाने पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके साथ गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला किया गया। गांव के ही बाबू खान, शहजाद ,साकिर, वाजिद ने घर में घुसकर उससे मारपीट की और धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल का उपचार कराते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गागनोली गांव के समीप से बाबू खान, वाजिद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार की करते हुए उनका चालान कर दिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दोघट थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि युवक से मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।