खेकड़ा कोतवाली पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक पुलिस तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली, वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। जांच कर कर आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है। यहां टीएसआई नाथीराम की तैनाती है। शाम के समय में मामूली बात को लेकर नाथूराम ने दो रिक्शा चालकों को पकड़ा था और एक रिक्शा को कोतवाली भेज दिया था। कोतवाली में पीड़ित ने जब रिक्शा छोड़ने के लिए कहा तो नाथीराम ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा रिक्शा चालक को छोड़ने की बात करने पर उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया।
आरोप है कि नाथीराम वाहन चालकों से अवैध उगाही करता है। लापरवाही बरतने के मामले में पहले भी नाथीराम पर कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने समाधान दिवस में बागपत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कर नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही है।