मुजफ्फरनगर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं। बसपा द्वारा नये चेहरे पर दांव खेला गया है। मीरापुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व में घोषित किए गए अपने विधानसभा प्रभारी को ही पार्टी प्रत्याशी घोषित
कर दिया है। बसपा ने गांव कम्हेड़ा निवासी शाह नजर को ही प्रत्याशी बनाया है। पहली बार उपचुनाव लड़ने जा रही बसपा ने मीरापुर की रणनीति में कोई फेरबदल नहीं किया है। मुस्लिम-दलित समीकरण पर भरोसा जताया गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने शाह नजर को ही प्रत्याशी घोषित किया। बसपा ने दो माह पहले ही कम्हेड़ा के किसान परिवार से आने वाले शाह नजर को विधानसभा प्रभारी घोषित कर दिया था। सपा से पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधू सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चर्चा थी कि बसपा किसी अति पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दे सकती है। रविवार को बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी पर ही भरोसा जताते हुए शाह नजर के नाम का एलान कर दिया। महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन और बसपा जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने उनके नाम की घोषणा की। पहली बार उपचुनाव लड़ने जा रही बसपा की नजर दलित-मुस्लिम समीकरण पर है। मीरापुर में सबसे ज्यादा मतदाता भी इन्हीं दो वर्गेां के है। अगर समीकरण बनता है तो शाह नजर दूसरे प्रत्याशियों के लिए चुनौती बन सकते है।