पलामू जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो बरातियों को लेकर जा रही थी। बारात बिहार के गया जिला के छकरबंधा गांव से लेस्लीगंज आ रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मृत व्यक्तियों में दूल्हे के रिश्तेदार जावेद अंसारी, आसिन अंसारी एवं 2 अन्य शामिल हैं। सभी मृतकों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। शादी की खुशियों के माहौल में यह घटना मातम का कारण बन गई। वहीं, घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मेदनीनगर पहुंचे।