चंडीगढ़:  खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल के 3 आतंकियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकी पंजाब में एक बड़ी टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह व गुरप्रताप सिंह निवासी रमदास के रूप में की गई है, जिनके कब्जे से 2 पिस्तौलें, 3 मैग्जीन, 11 कारतूस बरामद हुए।

आरोपियों से मारुति स्विफ्ट कार, सप्लैंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने किया।  स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल ने इस आप्रेशन को कमिश्नरेट पुलिस व देहाती पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया है। डी.जी.पी. ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आतंकियों को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग करने के लिए कहा गया था जो बहुत जल्द वारदात को अंजाम देने वाले थे। एस.एस.पी. अमृतसर सतिंद्र सिंह ने बताया कि हरप्रीत हैप्पी राज्य की युवा पीढ़ी को कट्टरपंथी बनाकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की सिखलाई देता है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights