बागपत। बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के आवास पर बैठक हुई।
बैठक में विक्रांत तोमर को बडौत श्रमिक एसोसिएशन का महासचिव बनाया गया और उनको नियुक्ति पत्र सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष प्रवीण वर्मा व संचालन जितेन्द्र तोमर ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर बुधवार को दुकानों पर सम्पर्क कर श्रमिक एसोशिएशन बागपत में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जायेगा। अपने साप्ताहिक अवकाश की लड़ाई मजबूती से लडी जाएगी। श्रमिकों से अपील की गई की वो श्रम रोजगार कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। श्रमिको के आयुष्मान चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाए जाएंगे। अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिलाया जाएगा। बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के नव मनोनीत महासचिव विक्रांत तोमर ने उक्त भरोसा दिलाया। बैठक में अमित कुमार सचिन अर्जुन भागीरथ सोहन शर्मा सोनू रोहिल्ला प्रवीण कुमार आदि थे।