जम्मू कश्मीर के बारामूला में IED बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना भी अलर्ट पर है और आतंकियों की खोज में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
बताते चलें कि तीन दिनों पहले आतंकियों ने बारामूला में आतंक मचाया था। उन्होंने एक रिटायर्ड अफसर को अपना निशाना बनाते हुए उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब वे मस्जिद में अजान पढ़ रहे थे तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग की।
इससे पहले यानी 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। आज सुबह 11:30 मिनट पर जम्मू पहुंचेंगे। यहां से वे राजौरी जाएंगे। दरअसल राजनाथ सिंह हमले वाली जगह का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। वे कमांडरों के साथ बैठकर करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बातचीत होगी।
राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच सुरक्षाबलों ने भी बीते दिनों हुए आतंकी हमले में लिप्त आतंकियों की मदद को लेकर संदेह के घेर में आए दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री सैन्य यूनिट के अधिकारियों और जवानों से बातचीत भी करेंगे। वे पीड़ित ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे।
बताते चलें कि पुंछ में बीते दिनों हुए आतंकी हमले में चार जवानों ने अपनी कुर्बानी दे दी थी। इसके साथ ही अगले दिन तीन ग्रामीणों के शव संदिग्ध हालातों में मिले थे।