लोकसभा चुनाव 2024 उत्तर प्रदेश के कन्नौज से मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक ने बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित टिप्पणी की है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को देश का सबसे बड़ा संप्रदायिक चेहरा बताया है। उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बच्चे तुम पैदा करो और खाना मोदी दें। बीजेपी ने सांसद सुब्रत पाठक को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। जिनके खिलाफ सपा से अखिलेश यादव ने नामांकन कराया है। यहां पर चौथे चरण में मतदान आगामी 13 मई को होगा।

मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि 12-12, 14-14 बच्चे पैदा कर रहे हैं और उनके खाने की चिंता मोदी करें। उन्होंने एक वायरल वीडियो का भी उल्लेख किया। बोले- वायरल वीडियो में महिला बता रही कि उसके 18 बच्चे हैं, महंगाई बहुत ज्यादा है। मोदी खाने को दें। सुब्रत पाठक यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि 18 बच्चे तुम पैदा करो खाना मोदी जी दें?

सुब्रत पाठक ने कहा कि उनकी सरकार आ गई तो न जाने कितने मुख्तार पैदा होंगे? आतंक और अपराधी के घर जाना आतंकवादी प्रवृत्ति को उकसाना और बढ़ावा देना है। अतीक और मुख्तार जैसे लोगों को इन्होंने ही पैदा किया है। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का सबसे बड़ा सांप्रदायिक चेहरा अखिलेश यादव में हैं। अखिलेश यादव ने सरकार बनते ही आतंकवादियों को छोड़ने का आदेश दिया था। उनके शासन के दौरान हुए दंगों में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया जाता था। कन्नौज की जनता इन्हें विदाई देखकर बहुत बड़ा मैसेज देगी। ‌

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights