गुजरात और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियां जारी हैं। इस बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। बंगाल में बीजेपी के कई बड़े नेता राज्यसभा के लिए दावेदार थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
बीजेपी ने अनंत महाराज को बंगाल से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती जैसे नेता को पीछे छोड़कर टिकट हासिल किया। इसके अलावा गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवी सिंह जाला पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
अनंत राय महाराज बंगाल के एक प्रभावशाली नेता हैं। वे अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं, ऐसे में उनकी इस वर्ग में काफी अच्छी पकड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी बंगाल में 30 प्रतिशत मतदाता इसी वर्ग से हैं। जिनका 54 विधानसभा सीटों पर प्रभाव रहता है। ऐसे में उनको टिकट देखर बीजेपी ने भविष्य की रणनीति तैयार कर ली है।
आपको बता दें कि अनंत महाराज ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं। ये संगठन बंगाल से अलग राज्य की मांग करता है, जिसका नाम ग्रेटर कूच बिहार प्रस्तावित है। हालांकि बीजेपी कई बार कह चुकी है कि वो राज्य के विभाजन के पक्ष में नहीं है।
ग्रेटर कूच बिहार बनने पर उसमें 8 जिलों को शामिल किए जाने की मांग की जाती है। ये जिले नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से सीमा साझा करते हैं। अनंत महाराज के मुताबिक नया राज्य समय की मांग है। इस पर केंद्र को विचार करना चाहिए।
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा। इसमें गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट शामिल है। इसके अलावा बंगाल की सीटें हैं। हाल ही में टीएमसी ने भी वहां पर 6 प्रत्याशी उतारे, जिसमें डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले का नाम शामिल है।