बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की किसी ने अश्लील फोटो डाल दी। धीरेंद्र शास्त्री की अश्लील फोटो डालने को लेकर विहिप नेताओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में अश्लील तस्वीर डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अश्लील तस्वीर डालने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मुकदमा शाहजहांपुर में लिखा गया है।
सीओ तिलहर प्रियांक जैन ने बताया कि डभौरा गांव निवासी इरशाद हुसैन ने फेसबुक पर शास्त्री पर एक पोस्ट साझा की थी। स्थानीय विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता सुरेश शर्मा उर्फ पप्पू द्वारा साझा की गई पोस्ट को अश्लील और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया था। विहिप नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने 153A, 295A और 505 (2) के साथ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बतादें कि पिछले साल भी धीरेंद्र शास्त्री की अश्लील फोटो वायरल हुई थी। उस समय तस्वीर वायरल होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों ने मैनपुरी के किशनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।