फिलीपींस की नौसेना का एक प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को राजधानी के दक्षिण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलट की मौत हो गई। सेना और पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक रॉबिन्सन आर22 हेलीकॉप्ट मनीला के दक्षिण में स्थित कैविटे शहर के मैदानी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि इस हादसे में कोई स्थानीय नागरिक हताहत हुआ है या नहीं।
सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रांसेल पाडिला ने कहा कि दोनों पायलट ने ‘आपातकालीन प्रक्रियाओं’ का उपयोग किया था।
इस दुर्घटना में दोनों पायलट घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।