ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच हाईपॉवर कमेटी के गठन को लेकर हुए समझौत के बाद शासन द्वारा हाई पॉवर कमेटी का गठन करने से इनकार कर दिए जाने के बाद किसानों ने फिर से आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। किसान सभा ने सभी ग्राम कमेटियों की बैठक करके इस मुद्दे पर और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। किसानों ने 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी करने का ऐलान किया है।

ग्राम साकीपुर में प्रमोद भाटी के फार्म हाउस पर आयोजित बैठक में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा को प्राधिकरण और प्रशासन पर रत्तीभर भी विश्वास नहीं था। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने जेल में  बंद साथियों से मुलाकात कर प्राधिकरण और शासन के हाई पॉवर कमेटी के प्रस्ताव पर चर्चा की। कई दिन की चर्चा के बाद किसानों ने सांसद पर विश्वास करते हुए अपनी सहमति दी। समझौते के अनुसार किसानों के 10% आबादी प्लॉट, साढे 17% प्लॉट कोटा, 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम साइज के प्लाट, रोजगार, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट जैसे मुद्दों पर शासन स्तर से औद्योगिक मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जानी थी।

कमेटी में प्रमुख सचिव औद्योगिक चेयरमैन ग्रेटर नोएडा, प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, सांसद सुरेंद्र नागर, सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, विधायक धीरेंद्र एवं किसानों के प्रतिनिधि शामिल होने थे, परंतु शासन और प्राधिकरण ने अपने लिखित वादे से मुकरते हुए ना केवल किसानों से वादाखिलाफी की है बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि जिस जनप्रतिनिधि ने किसानों और प्राधिकरण के बीच मध्यस्थता की थी उसकी भी सरकार और प्राधिकरण को कोई परवाह नहीं है।

बुधपाल यादव ने कहा कि समझौते को हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। किसान सभा ने और किसानों ने जबरदस्त जुझारू संघर्ष किया है। संघर्ष बेमिसाल और ऐतिहासिक रहा है। हमारा पाला मक्कार और झूठी सरकार से पड़ा है, आंदोलन के मुद्दे बड़े हैं हमारी पूरी 1 साल की तैयारी है। मुद्दों को हल करने का हमने संकल्प लिया है। एक महत्वपूर्ण पड़ाव हमने हासिल कर लिया है। अब जिलाधिकारी, कमिश्नर के पास यह बात कहने का कोई मौका नहीं है कि आप हमारी बात मान लो हम आपकी समस्याओं का हल करवाएंगे। प्राधिकरण ने अपने चरित्र के अनुसार वादाखिलाफी की है। इसमें हमें कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है।

सादोपुर कमेटी के अध्यक्ष निरंकार प्रधान ने कहा हमारी जबरदस्त तैयारी है। 18 जुलाई को हजारों किसान प्राधिकरण पर महापंचायत करेंगे। इस दौरान मध्यस्था करने वाले सांसद प्राधिकरण प्रशासन के पास मौका है कि वह लिखित समझौते का पालन करें और करवाएं। किसान सभा के नेता के निशांत रावल ने कहा एक किसान बड़ी संख्या में जेल जाने को तैयार हैं। किसी भी कीमत पर मुद्दों को हल कराने से पीछे नहीं हटने वाले हैं।

किसानों को लगातार समर्थन देने वाले सीटू के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मजदूर साथी पूरी तरह आपके साथ हैं और हर मौके पर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने को तैयार हैं। संजय नागर, जयवीर भाटी, सुरेंद्र यादव, प्रकाश प्रधान, अभय भाटी, शशांक भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, अजब सिंह भाटी, विनोद भाटी, मनोज भाटी, महेश शर्मा, नीरज शर्मा, सुधीर रावल, धीरज भाटी, बीरन भाटी, अशोक आर्य, चंदर मल प्रधान, सुरेश यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights