मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर आत्मघाती कदम उठाया है। उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। आत्मघाती कदम उठाने वाला प्रेमी मझोला क्षेत्र का रहने वाला है। वह एक निजी अस्पताल में काम करता है। मोहल्ले में ही रहने वाली बीए की छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बात शादी तक जा पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रेमिका के परिवार वालों ने रिश्ता दूसरी जगह तय करने की तैयारी शुरू कर दी। साथ ही, घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी। रविवार को प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर प्रेमी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला थाना मझोला क्षेत्र में लाइनपार के पास का है। यहां रहने वाला धमेंद्र (19 साल) एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड ब्वॉय की नौकरी करता है। धर्मेंद्र ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाली युवती से मेरा 4 साल से अफेयर चल रहा था। हमने तय किया था कि हम शादी करेंगे। उसने भी शादी करने की बात कही थी। मगर अब वो शादी की बात से मुकर गई। उसने कहा, मैं प्रेमिका के इस रवैये से बेहद डिप्रेशन में हूं। इसकी वजह से ही मैंने जहरीला पदार्थ खा लिया।