दिल्ली की श्रद्धा और मुम्बई की सरस्वती की तरह प्रयागराज की राजकेसर चौधरी की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। राजकेसर को भी उसके प्रेमी ने मारकर लाश अर्धनिर्मित मकान के सेफ्टी टैंक में दफन कर दी। करछना पुलिस ने शुक्रवार को इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश कर आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर सेफ्टी टैंक से युवती का शव निकलवाया। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। प्रेमिका की हत्या के चौथे दिन आशीष नाम का उसका कथित प्रेमी दूल्हा बन शादी करने चल दिया।