यूपी के झांसी में जिसके प्यार की खातिर युवती ने घर-परिवार छोड़ दिया, लेकिन सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाला युवक ऐसा बे-वफा निकलेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की थी। युवती छत से गिरकर अपाहिज हो गई तो उसका इलाज कराने के दौरान पति दूसरी युवती से नजदीकी बढ़ता रहा और फिर लाचार पत्नी को बेसहारा छोड़कर नई प्रेमिका के साथ गायब हो गया। पत्नी ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो पति ने कहा कि अब उसका इन्तजार न करना।

मीरा ने बताया कि पति मजदूरी करता था और वह घर पर रहती थी। इस बीच पति की एक युवती से दोस्ती हो गई। वह दोनों मोबाइल फोन पर बात करने लगे। उसने कई बार पति के मोबाइल फोन में युवती के मैसेज पकड़े। इससे पति नाराज रहने लगा था। आरोप लगाते हुए बताया कि 4 अप्रैल 2023 को पति घर पर आया और झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने छत से धक्का दे दिया। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। पति ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस में शिकायत नहीं करने को कहा तथा इलाज का भरोसा दिलाया।

पति के अलावा कोई दूसरा नहीं होने पर उसने पति की बात को मान लिया। मीरा ने बताया कि पति ने ऑपरेशन कराया, पर वह पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई। 2 साल में न ससुराल वालों ने अपनाया और न ही मायके वाले उसकी खबर लेने आए। बीमार होने के बाद पति के साथ गुरसराय में किराए के मकान में रह रही थी। वह चलने फिरने को लाचार हो गई और अब वह गर्भवती है। 23 नवम्बर को पति उसको अकेला छोडकर चला गया। उसके भाई से पता चला कि अरविन्द एक महिला को लेकर भाग गया है। उसने फोन लगाया तो बोला कि मैंने भाग कर युवती से शादी कर ली है और 5 अब उसका इंतजार मत करना, कभी वापस नहीं आऊंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights