बिजनौर जिले के धामपुर में स्योहारा रोड स्थित एक कॉलेज में प्रिंसिपल द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट और विशेष संप्रदाय को लेकर गालियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के बाद छात्र के परिजन कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसके बाद धामपुर थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
छात्र मुहम्मद अमन, पुत्र यूनुस, जो कि बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौंधना का निवासी है, स्योहारा रोड स्थित पृथ्वीराज चौहान कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है। तहरीर के अनुसार, अमन सोमवार को कॉलेज के निर्धारित समय पर पढ़ने गया था, जहां प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने उसे बिना किसी कारण प्रताड़ित किया।
छात्र के भाई द्वारा दी गई तहरीर में आरोप है कि प्रिंसिपल ने न केवल उसे गालियां दीं बल्कि विशेष संप्रदाय को संबोधित करते हुए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। प्रिंसिपल ने अमन का सिर पकड़कर लोहे के चैनर में मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अमन के परिजन तुरंत कॉलेज पहुंचे और वहां हंगामा किया। इसके बाद परिजन धामपुर थाने गए, जहां प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी गई और कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
वहीं, इस मामले पर प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि छात्र बिना ड्रेस के कॉलेज आया था और उसे सिर्फ इस पर टोका गया था। मारपीट या विशेष संप्रदाय को लेकर कोई अपमानजनक बात नहीं कही गई। उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार हैं।
धामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।