अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस उद्घाटन समारोह में देश विदेश के कई VIP और VVIP शामिल होंगे। ऐसे में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि मंडल आज रामनगरी अयोध्या में रहेगा।
प्रतिनिधि मंडल प्राण प्रतिष्ठा के दौरान PM मोदी की सुरक्षा व्यवस्था और उनके दौरे से जुड़ी दूसरी तैयारियों की जांच-परख करेंगे। इसके साथ ही, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी कहां तक पहुंच चुकी है यह भी देखेंगे। आपको बता दें कि 22 जनवरी को PM मोदी अयोध्या आएंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश-विदेश से कई जानी-मानी हस्तियां अयोध्या पहुचेंगी। इस दौरान अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत समेत भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।