लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम बीजेपी का नहीं, भगवान राम सबके है। उन्होंने कहा कि जिन्हे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला वो भग्य शाली है। भगवान राम का निमंत्रण ठुकराना ठीक नहीं है। उन्होंने का कि जो राम से बैर कर रहे हैं उकनी खैर नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सपा- बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा- बसपा की लोकसभा चुनाव में जमानत जप्त हो जागए। तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिने हाथ राम राम भक्तों के खून से रंगे हैउन्हे जातना ने पहले ही नकार चुकी है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के संग उत्तर प्रदेश के सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि आगामी एक फरवरी को श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दरबार में माथा टेकेंगे। श्री योगी शुक्रवार को अयोध्या भ्रमण के दौरान खुद यह जानकारी साझा की। उन्होने कहा कि श्रीरामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के उपरांत अगले माह एक फरवरी को प्रदेश सरकार के सभी मंत्री एक साथ श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होने कहा कि श्रीरामलला के बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में देश-विदेश से अतिथियों का आगमन हो रहा है। समारोह में सभी प्रांतों से संत, धर्माचार्य, गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी। इस अवसर पर सहभागिता करने आ रहे अति विशिष्ट जनों की सुरक्षा व सम्मान के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। हर वीवीआईपी के साथ एक लाइजनिंग अधिकारी की तैनाती की जाए।
इस कार्य में ऐसे लोगों की तैनाती की जाए, जो श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ, अयोध्या के पौराणिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व से सुपरिचित हों। इनकी काउंसिलिंग भी कराई जाए। उन्होने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित जनों के सुविधाजनक आवागमन के लिए उनसे सतत संवाद बनाएं। इसके लिये सक्रिय कॉल सेंटर को 24 घंटे चालू रखा जाए। कॉल सेंटर में तैनात कार्मिकों का व्यवहार मधुर हो, सरल हो। अयोध्या की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी उपस्थित हैं। ऐसे में अस्थायी पुलिस लाइन बनाया जाए। यहां इनके रहने, खाने के स्तरीय प्रबंध होने चाहिए। केंद्रीय एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाएं। हर प्रकार के बाह्य और आतंरिक सुरक्षा की आशंकाओं के द्दष्टिगत कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं। चिन्हित रेड जोन/यलो जोन में पेट्रोलिंग बढाएं। श्री योगी ने कहा कि 22/23 जनवरी के बाद हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का अयोध्या आगमन होगा।
हर कोई रामलला के दर्शन करने को उत्सुक है। भारत के सभी राज्यों से लोग आएंगे। ऐसे में आगामी छह माह की स्थिति का आंकलन करते हुए कार्ययोजना तैयार कर लें। अंतर्जनपदीय तथा अंतरराज्यीय पुलिस कोऑडिर्नेशन होना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार असुविधा न हो। धर्म पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ की थीम आधारित सजावट कराएं। यह उत्सव, आनंद का ऐतिहासिक अवसर है। ऐसे प्रयास करें कि हर आगंतुक/श्रद्धालु/पर्यटक यहां से सुखद अनुभव लेकर जाए।