मुजफ्फरनगर। दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न करानें को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय होकर त्योहारी सीलन को जनपद भर में शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपील की गई। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दशहरा पर रावण दहन स्थ्लों का निरीक्षण किया गया। गुरूवार को एडीएम प्रशासन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्य नारायण प्रजापत द्वारा पुलिस फोर्स के साथ रावण दहन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा नुमाईश ग्राउण्ड, पटेल नगर तथा गाँधी कॉलोनी आदि स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान रावण पुतला दहन के लिए की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर आयोजकों से वार्ता कर पुतले की लम्बाई मानक से अधिक न रखने व पुतले में अधिक तीव्रता वाले आतिशबाजी न लगाएं जाने सहित प्रकाश की उचित व्यवस्थां, पार्किंग व्यवस्था के अलावा आयोजन स्थल पर जनता के आने-जाने के लिए सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। वहीं दमकल विभाग को भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र एवं गाड़ी सहित आयोजन स्थल पर तैयार अवस्था में रहने के निर्देश दिये गये।