प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चोरों ने पूर्व डीजीपी सहित पांच घरों में चोरी हो गई। चोरों ने आभूषण सहित लाखों रुपये नकदी ले उड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बुधवार रात चोरों ने मेजा थाना क्षेत्र के सोराव पंडित का पूरा गांव में देवभास्कर त्रिपाठी के घर को निशाना बनाते हुए उनके चार कमरों का ताला तोड़कर लोहे के बाक्स में रखे लाखों रुपए के आभूषण और नगदी उड़ा ले गए। वहीं, पंजाब के पूर्व डीजीपी आद्या प्रसाद पांडेय के भतीजे उमाकांत पाण्डेय उर्फ बबलू के घर में भी चोरों ने लाखों की चोरी की। इसके अलावा गांव के ही एसपी तिवारी के घर में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसी तरह से बगल के दूसरे गांव बेदौली में ईंट व्यवसाई के घर से लाखों की चोरी के साथ ही गांव के डॉक्टर दुबे के घर पर भी चोरों ने धावा बोला। एक ही रात में दो गांवों के पांच घरों में चोरी से इलाके में दहशत है। स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पूर्व डीजीपी सहित पांच घरों में एक साथ हुई लाखों की चोरी की घटना से पुलिस भी सकते में है।एसीपी मेजा विमल किशोर ने बताया कि कई पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। लगातार कई जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मेजा में एकसाथ कई घरों में हुई चोरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए है। वहीं घटना को लेकर एसीपी मेजा ने कहा कि आस पास ठहरने वाले बंजारों की तलाश की जा रही है, कुछ संदिग्धों को भी उठाया गया है।