युवा मंच ने यूपीपीएससी की भर्तियों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी करने और पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीट बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया है।युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर, पत्र में कहा गया है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा–2024 समेत अन्य कई परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ व अन्य कारणो से रद्द स्थगित की गई हैं। रद्द / स्थगित परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी न करने से छात्रों में परीक्षा तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिससे उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने पत्र के माध्यम से यह भी संज्ञान में लाया गया है कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के भारी संख्या में पद खाली है ऐसे में पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सब आर्डिनेट भर्ती में सीटें बढ़ाई जाए, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की कमी दूर की जा सके। इसके अलावा लोवर सब आर्डिनेट को पुनः यूपीपीएससी से आयोजित कराने की मांग की गई है।