सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। शुक्रवार को श्री कृष्णाराम नाटक क्लब श्रीरामलीला जुबली पार्क द्वारा श्री रामलीला एवं शुभ दशहरा महोत्सव का शुभ आरंभ करते हुए धर्मध्वज शोभायात्रा निकाली गई । धर्मध्वज शोभा यात्रा ज्वाला नगर बारात घर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई श्री रामलीला स्थल जुबली पार्क पहुंची। जिसमे
शोभा यात्रा में प्रारंभ में श्री गणेश जी की सवारी सभी को अपना आशीर्वाद दिया । वही शहर के प्रसिद्ध बैंड ने शोभायात्रा को अपनी धुनों से पूरे वातावरण को राममय बनाये हुऐ थे। शोभा यात्रा का रास्ते में धर्म प्रेमियों ने और सामाजिक संस्थाओं ने दिल से स्वागत किया। इस वर्ष धर्मधव्ज वाहक बनने का सौभाग्य वरिष्ठ समाजसेवी वह युवा व्यवसाई लविश पोपली को प्राप्त हुआ। उनके साथ क्लब के प्रधान महेंद्र तनेजा महामंत्री विवेक दुआ इस वर्ष के मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के रथ सारथी दिनेश खन्ना, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार नरूला, संयोजक रम्मी धवन, साजन गंगा, नीरज कामरा
संजय अरोड़ा, मुरली खन्ना ,चंद्र मोहन अरोड़ा, राजेंद्र लांबा,पाली कालड़ा , ईश्वर गांधी, सनी सेठी अमित भसीन राजू चन्ना ,विशाल अरोड़ा वासु ,मनोज रहे।