मेरठ के शंभूनगर निवासी आध्या सिंघल को प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद एवं शुभकामना पत्र भेजा है। पत्र को देखकर बच्ची का चेहरा खिल उठा। आध्या ने प्रधानमंत्री को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए शुभकामना पत्र भेजा था।
पीएम ने चिट्ठी का जवाब देते हुए लिखा है कि आध्या को आशीर्वाद। स्वास्थ्य और सुखी जीवन की कामना भी की है।
नौ वर्षीय आध्या सोफिया गर्ल्स स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। उन्होंने पहली बार 16 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री को अंग्रेजी में पत्र लिख था। इसका भी जवाब उन्हें प्राप्त हुआ था। पिता कपिल सिंघल ने बताया कि जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता पर भी बधाई की चिट्ठी भेजी थी। तब भी जवाब आया था।