बरेली: बिथरी चैनपुर में प्रदीप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया लेकिन इसमें कई झोल हैं। पुलिस का दावा है कि प्रदीप ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान हत्यारोपी की बहन से छेड़छाड़ की थी। इसी के कारण अब आरोपी ने सीबीगंज क्षेत्र के गैंगस्टर अपने साढू पप्पू के साथ मिलकर प्रदीप की शराब पिलाकर हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी राहुल भाटी के अनुसार पुलिस जांच के दौरान गांव रजऊ परसपुर से सथरापुर होकर गांव रसुईया शराब ठेके के सामने पहुंची। इस बीच प्रदीप हत्याकांड के बारे में मुखबिर से एक सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रसुइया रेलवे फाटक के पास से मुख्य आरोपी और उसके भमोरा शाही निवासी साढू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन में प्रदीप ने उसकी बहन से छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत करने पर उसके पिता के साथ मारपीट भी की थी, जिस कारण उसने हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी चंचल पंजाब में काम करता था। उसकी बहन से छेड़छाड़ की बात पिता ने बताई तो उसने प्रदीप से बदला लेने का मन बना लिया। 6 सितंबर को साढ़ू पप्पू के साथ रसुइया के जंगल में धान के खेत में प्रदीप को शराब पिलाई। फिर पप्पू ने उसकी टी-शर्ट से उसका गला घोट दिया। चंचल के खिलाफ बिथरी थाने में हत्या का एक और पप्पू के खिलाफ बिथरी और सीबीगंज थाने में हत्या, जानलेवा हमला, गैंगस्टर आदि में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के इस खुलासे पर हालांकि कई सवाल भी उठ रहे हैं। लॉक डाउन के तीन साल बाद हत्या की बात गले नहीं उतर रही है। यदि प्रदीप से आरोपी की दुश्मनी थी तो उसने साथ में शराब क्यों पी।