डासना पीठाधीश्वर के विरूध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की
मुजफ्फरनगर। पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में ऑल इंडिया मजलीस से इतिहास उल मुस्लिमीन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि गाजियाबाद डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद ने पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई। कलेक्ट्रेट पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिलाध्यक्ष इमरान कासमी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि जिला बदर अपराधी अन्नू चौधरी की ओर से सोशल मीडिया पर यति नरसिहानन्द की एक वीडियो वायरल की जा रही है। जिसमें यति नरसिंहानन्द मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से पैगंबर मोहम्मद साहब व मुस्लिम समुदाय की धार्मिक पुस्तक क़ुरान शरीफ के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। जिसे सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है। वीडियो में साफ तौर से सुना जा सकता है। किस तरह से यति नरसिंहानन्द एक समुदाय के लोगों को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़का रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि अन्नू चौधरी व यति नरसिहानंद महाराज का उद्देश्य व्यापक रूप से देश व प्रदेश में धार्मिक दंगे कराना है। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो एआइएमआइएम उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।