यूपी पुलिस पेपर लीक केस में STF ने बड़ी कार्रवाई की है। STF ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को व्हॉट्सएप पर सवालों के जवाब भेजने वाले आरोपी नीरज यादव को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, नीरज यादव के बलिया का रहने वाला है। अब इसके बाद पुलिस मथुरा के रहने वाले दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि 17 और 18 फरवरी को दो पालियों को यूपी पुलिस की परीक्षा संपन्न हुई थी। 60 हजार भर्ती के पद पर करीब 50 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। इस परीक्षा को 24 फरवरी को योगी ने रद्द कर दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
CM योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “आने वाले 6 महीने के अंदर यूपी पुलिस की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”
CM योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “आने वाले 6 महीने के अंदर यूपी पुलिस की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”