उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 08 फरवरी को अवैध मजार और मदरसे को ध्वस्त करने के दौरान दंगा भड़क गया था। इस सुनियोजित हिंसा में पांच हजार से अधिक दंगाई शामिल थे। उन दंगाइयों ने पुलिस-प्रशासन की टीम पर पथराव और फायरिंग की थी। साथ ही पेट्रोल बम से हमला कर बनभूलपुरा थाना सहित सौ से अधिक गाड़ियां फूंक डाली थी। दंगाइयों के हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मी, निगम कर्मी और पत्रकार घायल हो गए थे। उसके बाद से पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब पुलिस एक-एक कर दंगाइयों को दबोच रही है। आज पुलिस ने 10 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें पेट्रोल बम बनाने में माहिर वांटेड अरबाज भी शामिल है।
दंगाई अरबाज पुत्र हसीन अहमद निवासी बलभूलपुरा को पेट्रोल बम बनाकर तबाही मचाने में महारथ हासिल है। दंगे के बाद से फरार चल रहे अरबाज को वांटेड की सूची में शामिल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक अरबाज को दंगे फैलाने के लिए पहले से ही पेट्रोल बम बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त था। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि अरबाज कहीं दूसरे राज्यों से पेट्रोल बम बनाने का प्रशिक्षण हासिल कर बनभूलपुरा पहुंचा हुआ था। पुलिस ने उसके पास से पेट्रोल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
आज हल्द्वानी हिंसा के मामले में नैनीताल एसएसपी पीएन मीणा ने प्रेसवार्ता बुलाई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस हिंसा भड़काने वाले हर दंगाई की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। अब तक पुलिस 58 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। दंगाइयों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज के अलावा सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए दंगाइयों से अवैध हथियार और जिंदा करतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आज तस्लीम कुरैशी पुत्र साबिर कुरैशी, वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद, शुऐब पुत्र सईद अहमद, अनस पुत्र यासीन, वांटेड अरबाज पुत्र हसीन अहमद, शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, मो. वसीम पुत्र अब्दुल, नाजिम पुत्र मो. उमर और मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल को गिरफ्तार किया है।