दिल्ली में पूर्वांचलियों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा की ओर से पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला गया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाल रहे और केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हिरासत में ले लिया। पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

इससे पहले केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, पूर्वांचली मुद्दे पर बोले AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था तब मनोज तिवारी कहां थे। पूर्वांचल मोर्चा कहां था? उन्होंने कहा कि जब मेरे निर्वाचन क्षेत्र में ‘छठ घाट’ तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे? हमने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, क्योंकि वे आम आदमी पार्टी को वोट देते हैं।

वहीं, जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि पिछले 10वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गये। केजरीवाल ने यूपी – बिहार के हमारे लोगों को फ़र्ज़ी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप का यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों का अपमान करने का इतिहास रहा है। आपकी (अरविंद केजरीवाल) यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे हुई। अरविंद केजरीवाल और AAP के वादे फर्जी हैं। पूर्वाचल की जनता 5 फरवरी को बदला लेगी। तिवारी ने कहा कि आप गैरकानूनी तरीके से रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का फर्जी वोट बनाते रहे। जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो आपको जलन हो रही है। यूपी, बिहार और झारखंड के लोग यहां आकर के मेहनत-मजदूरी करके अपनी जगह बनाते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा यूपी-बिहार के लोगों को अपमानित करते रहे हैं, क्योंकि आप शीश महल में रहते हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights