कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने सरकार की लापरवाही बताया। सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जा रहे हैं। इस पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है और सलाह दी है कि राजनीति करने की जगह अगर घायलों से मिलने आते तो ज्यादा अच्छा रहता। दंगाइयों, आतंकियों के घर जा सकते हैं। लेकिन गरीब मजदूरों को देखने के लिए नहीं आ सकते हैं। सुब्रत पाठक घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह विचार व्यक्त किए।‌

कन्नौज के बीजेपी पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग गिरने के मामले में जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में घायल श्रमिकों से बातचीत की। फल देकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। ‌उन्होंने कहा कि घटना में कोई जनहानि ना होना यह ईश्वर की कृपा है और सुखद भी है। समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल सबको अपने मालिक की तरह कर समझता है। क्योंकि उसका मालिक बहुत बड़ा कमीशनखोर है। वैसे भी चोर और कमीशनखोर का रिश्ता बहुत गहरा होता है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि कमीशनखोर चोर से भी बड़ा वाला चोर होता है। जिसके कारण वह लंदन और अफ्रीका में प्रॉपर्टी खरीदता है। चोर को पकड़ने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश होती है। सुब्रत पाठक मरीजों को घायल श्रमिकों को देखने के लिए अस्पताल गए थे। जहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कन्नौज घटना पर अखिलेश यादव ने कहा था कि कमीशन लेकर ठेके दिए जा रहे हैं और ठेकेदार किसी और को यह ठेका दे रहा है। सब लाभ कमाने के लिए किया जा रहा है। जितना भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार में हो रहा है। ऐसा कभी नहीं हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ राज्य मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आउटसोर्स में आउटसोर्स हो रहा है। इसके बाद भाजपा नेता भी दबाव डालते हैं।
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर किया बड़ा हमला

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights