महाराष्ट्र में ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को पुलिस की टीमें पूजा के घर पहुंची थी। वाशिम स्थित पूजा के घर पर पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की है। पूजा के घर महिला पुलिस की टीम पहुंची थी। पुलिस की टीम पूजा के पिता और मां की तलाशी करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जमीन पर कब्जे को लेकर जन्में विवाद और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने पूजा के माता और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूजा खेडकर की नौकरी पर भी लगातार संकट मंडरा रहा है। पूजा को मानसिक रुप से बीमार होने का सर्टिफिकेट जारी होने की रिपोर्ट तलब की गई है।